PATNA : मोकामा गृहभेदन कांड के बाद जागी पटना पुलिस, देशी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूसों के साथ दो गिरफ्तार

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा इलाके में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस ने कमर कस लिया है। मोकामा में हाल में हुए दो गृहभेदन के मामले में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में गश्ती और जांच अभियान तेज कर दी गई है। इसी का नतीजा है कि मंगलवार दोपहर अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को हाथीदह थानाध्यक्ष मो. शोएब अख्तर और उनकी टीम ने धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बता दें मोकामा में हाल में हुए दो गृहभेदन के मामले में भी गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बड़हिया पुलिस भी हाथीदह पहुंच कर बड़हिया थाना क्षेत्र में हुए कई गृहभेदन के मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लखीसराय जिले के बड़हिया थाना के जैतपुर निवासी राजीव कुमार (20 वर्ष), पिता- बिरजू महतो तथा छोटू कुमार (21 वर्ष) पिता रंजय सिंह के रूप में की गई है।

About Post Author

You may have missed