January 26, 2026

दुलहिन बाजार : मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था नहीं, पानी को तरसे परीक्षार्थी व सुरक्षा कर्मी

दुलहिन बाजार। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर पटना के दुलहिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के अछुआ गांव स्थित पारसनाथ कुशवाहा कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से पीने के पानी के लिए परीक्षार्थी व सुरक्षा गार्ड परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार, मैट्रिक की परीक्षा को लेकर दुलहिन बाजार प्रखंड के रकसिया गांव स्थित आर्यभट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, एसडी पब्लिक स्कूल, उलार गांव स्थित वंशीधारी सिंह उच्च विद्यालय भरतपुरा व अछुआ गांव स्थित पारसनाथ कुशवाहा कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं बुधवार की दोपहर परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकल रही छात्राएं पेयजल की तलाश करती दिखी। जानकारी लेने पर पता चला कि परीक्षा केंद्र के भीतर पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जबकि केंद्र के बाहर सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान तथा बीएमपी के महिला कांस्टेबल ने बताया कि तीन बजी है लेकिन अभी तक हमलोगों के लिए नाश्ता का व्यवस्था भी नहीं किया गया है। यहां हमलोगों के अलावे परीक्षार्थियों के लिए भी पेयजल की व्यवस्था का प्रबंध नहीं किया गया है। इस दौरान केंद्र की जांच कर बाहर आ रही पालीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में पेयजल का उचित प्रबंध नहीं होने की शिकायत सही है। वहीं पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

You may have missed