फतुहा : शांति समिति की बैठक आयोजित, उच्च विद्यालय में परिणत

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
फतुहा। सोमवार को मुहर्रम को लेकर नदी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कच्ची दरगाह व सबलपुर के प्रतिनिधि लोग शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर तजिया जुलूस निकाले जाने पर रोक रहेगी तथा किसी भी कीमत पर डीजे का प्रयोग नही किया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। मौके पर मो. मुन्ना, मो. इमरान, मो. मंसूर, मो. नाजिम समेत कई अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

दो मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय में परिणत


फतुहा। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणत किया तथा इन विद्यालयों में वर्ग नवम के लिए नामांकन का शुभारंभ किया। प्रखंड के मोजीपुर स्थित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में परिणत किया गया। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होते ही स्कूल समन्वयक के साथ मुखिया विजय कुमार ने स्कूल में लगे शिलापट पर से पर्दा हटा दिया। वहीं दनियांवा प्रखंड के मछरियावा स्थित मध्य विद्यालय को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उच्च विद्यालय में परिणत किया। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होते ही इस पंचायत के स्कूल समन्वयक राजीव कुमार सिंह तथा मुखिया प्रतिनिधि प्रभात रंजन ने स्कूल में शिलापट बोर्ड से पर्दा हटा दिया।

 

About Post Author

You may have missed