मिशन 2020 : हमारे पास अगस्त तक काम करने का मौका, कार्यकर्ताओं से सीएम ने की चर्चा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लगातार जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर टास्क सौंप रहे हैं। पिछले तीन दिनों में सीएम नीतीश ने 18 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की है। बुधवार को भी सीएम नीतीश ने 9 जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, भागलपुर, बांका और मुंगेर के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की।
सीएम नीतीश ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं को 15 साल का कामकाज जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अगस्त तक काम करने का मौका है। इसके बाद चुनाव का ऐलान हो जाएगा और राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस दौरान कार्यकर्ता जनता को यह बताएं कि पति-पत्नी (राजद शासनकाल) के राज में बिहार का क्या हाल था। न तो सड़क थी और न बिजली। लोग घर से निकलने में डरते थे। सामूहिक नरसंहार और दंगा होता था। हमने सबको नियंत्रित किया है। अब किसी को डर नहीं लगता है। सीएम ने कहा कि कितना भी ठीक कर दिया जाए लेकिन, कुछ लोग तो गड़बड़ करने वाले रहेंगे। हर किसी की सोच नहीं बदली जा सकती।
नीतीश ने कहा कि कुछ लोग शराबबंदी पर अनाप शनाप बोलते रहते हैं। एक बात साफ है कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी। शराबबंदी के बाद पूरा परिवार खुश है। सीएम ने कहा कि राज्य में सात निश्चय योजनाएं चलती रहेगी।
