माले का कैडर कन्वेंशन संपन्न, विधायक बोले- फुलवारी में धान खरीद जल्द शुरू कराए सरकार

फुलवारी शरीफ। भाकपा माले फुलवारी विधानसभा स्तरीय कैडर बैठक कोरियावा में संपन्न हुआ। इसमें फुलवारी विधायक कामरेड गोपाल रविदास ने कहा कि 29 दिसम्बर को राज्यपाल के घेराव के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। नीतीश सरकार के किसान विरोधी रवैया के कारण फुलवारी में अभी तक पैक्स के माध्यम से किसानों के द्वारा धान खरीदने का काम शुरू नहीं हुआ है। सरकार धान खरीद जल्द शुरू कराए। भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरूदेव दास ने कहा कि फुलवारी विधानसभा स्तर पर किसान विरोधी तीनों काला कानून के खिलाफ 18 से 29 दिसंबर तक पंचायत स्तर पर किसान पंचायत लगाने का फैसला हुआ।
बैठक में पुनपुन प्रखंड सचिव कामरेड मोहन प्रसाद, अकलू पासवान, निर्मला देवी, सरिफा मांझी, साधु सरन प्रसाद, राकेश मांझी, वेहरावा मुखिया, जयप्रकाश पासवान, मदन पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

About Post Author

You may have missed