January 24, 2026

महिला कांग्रेस जरूरतमंदों की सेवा में जुटी, सरकार द्वारा राहत के नाम पर शून्यता की स्थिति : अमिता

पटना। बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस वैश्विक आपदा कोरोना संकट में मानव सेवा में जी जान से जुटी हुई है। पटना महानगर की अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. कुमारी अनिता ने बताया कि इस महामारी के दौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण के नेतृत्व में जिला दर जिला महिला कांग्रेस की साथी बहनें यथासंभव पीड़ितों की सेवा में जुटी हैं। जरूरतमंदों को कहीं खाना-राशन उपलब्ध कराया जा रहा है तो कहीं साबुन वितरित कर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। डॉ. अनिता ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में सरकार द्वारा राहत के नाम पर शून्यता की स्थिति है और सरकार घोषणाओं पर चल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार से प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण ने मांग की है कि जिन गरीबों के पास राशन कार्ड अथवा बीपीएल कार्ड उपलब्ध नहीं है, उन्हें भी अभियान चलाकर राशन एवं जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जाए। बिहार से बाहर के प्रदेशों में हजारों मजदूर फंसे हुए हैं तत्काल उन्हें चिन्हित कर उनके जीवनयापन की व्यवस्था की जाये। राज्य की स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे है। डॉक्टर्स और सहयोगी चिकित्साकर्मी की कमी है। जो उपलब्ध हैं उन्हें सरकार जीवन रक्षक सामग्री नहीं देकर उन्हें भी मुश्किल में डाल रही है। अभी जरूरत है स्वास्थ्य सेवाओं को अविलंब दुरुस्त करने की। महिला कांग्रेस पूरी तरह इस त्रासदी में आम अवाम के साथ खड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा द्वारा पर्याप्त मात्रा में साबुन और राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई है, जिसका वितरण महिला कांग्रेस की टीम कर रही है।

You may have missed