PATNA : मंत्रिपद संभालने के बाद सबसे पहले बहन-बहनोई के घर पहुंचे मंत्री संतोष सुमन

परिवार और मित्रों ने किया भव्य स्वागत


फुलवारी शरीफ (अजीत)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी नई सरकार में लघु एवं जल संसाधन विभाग में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले अपनी बहन पूनम और बहनोई इंजीनियर देवेंद्र मांझी के घर मिलने पहुंचे। बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी दोपहर बाद अचानक राजेन्द्र नगर स्थित रोड नंबर 10 में अपने बहनोई के घर पहुंचे तो बहन पूनम और परिवार के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान जैसे ही इलाके में मंत्री संतोष मांझी के आने की खबर फैली, बड़ी संख्या में मित्रों, शुभचिंतको और स्थानीय लोगों की भीड़ बधाई देने ई. देवेंद्र मांझी के घर पहुंच गए। हम सेक्युलर नेता ई. देवेंद्र मांझी इस बार चुनाव में मखदुमपुर सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे, जहां उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।


बता दें कि मंत्री संतोष मांझी अपनी बहन बहनोई के काफी करीबी रहे हैं और हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। अपने साले और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन को अपने घर अचानक देख दरवाजे पर गले लगाकर बहनोई ने स्वागत करते हुए घर के अंदर ले गए। देवेंद्र मांझी ने बताया कि उनके स्वसुर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मुख्यमंत्री का पद्भार संभालने के बाद सबसे पहले उनके इसी आवास पर आए थे। इस मौके पर हम सेक्युलर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा, राजेश्वर मांझी, महासचिव नीतीश कुमार दांगी, सचिव राकेश, हम नेता अमृत अंजन काजू सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed