September 18, 2025

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सीएम राहत कोष में दिया 1 लाख, भोजपुरी इंडस्ट्री से पहली मदद

पटना। कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है। भारत में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, लॉक डाउन का तीसरा दिन है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मदद के लिए सामने आने लगे हैं। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख का चेक दिया है। उन्होंने इस चेक की तस्वीर भी साझा की है और कहा कि कोविड-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक कर रख दिया है। इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं। मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है। आपको बता दें कि अक्षरा सिंह कोरोना महामारी में भोजपुरी इंडस्ट्री से मदद को आगे आने वाली पहली अभिनेत्री हैं। अब तक इस इंडस्ट्री से किसी अभिनेता, अभिनेत्री या अन्य लोगों ने मदद की कोई पहल नहीं की है।
अक्षरा ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है। मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं। मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे। अक्षरा ने कहा कि घर में रहना और साफ सफाई रखना ही हमारे लिए विकल्प है। इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करें। हम कोरोना को हराने में जरूर कामयाब होंगे।

You may have missed