एनटीपीसी थानाध्यक्ष की सराहनीय पहल: मजदूरों को रेस्टोरेंट से खाना मंगाकर खिलाया

बाढ़ (अखिलेश्वर सिन्हा)। देश में लगे लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन न चलने के कारण मजदूर वर्ग के लोग अपने घर पैदल जाने को विवश हैं, यह सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि नीतीश सरकार ने इन मजदूरों की खबर लेते हुए फंड भी जारी किया है और कहा है कि जो जहां हैं, वहीं रहे। सरकारी स्तर पर मजदूरों को हर सुविधा मिलेगी। इसके बावजूद मजदूर पैदल ही शहर से बिहार के विभिन्न जिलों में अपने घर पैदल ही जा रहे हैं। इस दौरान बिहार पुलिस भी मसीहा बनकर मजदूर की सेवा में लगी है।

शुक्रवार को दूसरे दिन भी एनटीपीसी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पैदल घर जा रहे दर्जनों मजदूरों को रेस्टोरेंट से खाना मंगाकर खिलाया। वहीं सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार द्वारा चूड़ा, गूड़ और पानी बोतल वितरित किया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस के पहल को अंगीकार करते हुए अब अन्य लोग भी सामने आए हैं। बाढ़ में खिचड़ी-चोखा बांटा जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि यह खबर सुनकर सुखद अनुभूति हुई कि मेरा प्रयास और अनुरोध सफल रहा। बहुत जगह मजदूर वर्ग के लोगों के लिये खाने-पीने की व्यवस्था हुई है।

About Post Author

You may have missed