December 8, 2025

भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान : 55 हजार परिवारों तक सीधे पीएम की चिट्ठी लेकर पहुंचेंगे पवन

सुल्तानगंज (गौतम सुमन गर्जना)। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में पवन मिश्रा ने महा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत गुरुवार से शुरू किया। इसको लेकर पूरी तैयारी और इंकलाबी तेवर के साथ जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सह सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी की जनता के नाम चिट्ठी को वे साथ लेकर निकले हैं, जिसे सीधे 55 हजार परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। इस चिट्ठी को लेकर वे सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांचों मंडल क्रमश: सुल्तानगंज नगर मंडल, सजोर मंडल, शाहकुंड मंडल दक्षिणी और उत्तरी मंडल में सभी मंडल अध्यक्षों के बीच इस चिट्ठी को देने की बात कही और बताया कि उन्हीं मंडल अध्यक्ष के अधीन सभी शक्ति केंद्र प्रभारी नवगठित सप्तऋषि के साथ इस चिट्ठी को वे वितरण करेंगे।
पवन मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र मोदी की इस चिट्ठी के माध्यम से सुल्तानगंज विधानसभा की आम जनता को नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा दिया जाएगा, साथ ही सप्त ऋषि की एक बूथ टीम 25 घरों में जाकर पर्चे बाटेंगे और उनका मोबाइल नंबर कलेक्ट करेंगे। उन्होंने 11 जून से लेकर के 30 जून तक यह अभियान चलाने की बात कही। पवन मिश्रा ने बताया कि यह मुहिम सुल्तानगंज में सुपरहिट साबित होगी और इस चिट्ठी वितरण के जरिये जनता से सीधा जन संवाद स्थापित किया जाएगा।

You may have missed