January 26, 2026

बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना, बोले पप्पू- सरकार रोक लगाने में पूरी तरह से विफल, बिहार बंद का करेंगे आह्वान

  • सरकार आम जनता की आंखों में धूल झोंक रही : रानी चौबे

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) महिला परिषद ने सोमवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजधानी के गर्दनीबाग धरनास्थल में एक दिवसीय धरना दिया और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। नेत्रियों की हौसला अफजाई के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस, रेल किराया के अलावा रोजमर्रा की वस्तुएं भी महंगी होती जा रही है और सरकार इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। महिला परिषद ने महंगाई के विरुद्ध जो बिगुल फूंका है वो आगे भी जारी रहेगा। प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी धरना देंगे और यदि जरूरत पड़ी तो राजभवन मार्च निकालेंगे और बिहार बंद का भी आह्वान करेंगे।
वहीं महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने कहा कि सरकार बस लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है। एक तरफ सरकार गरीबों का दर्द बांटने का ढोंग करती है तो वहीं दूसरी ओर महंगाई बढ़ाकर दो वक्त की रोटी भी छीन रही है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
इस दौरान पार्टी की उपाध्यक्ष अमला सरदार, सुप्रिया खेमका, विभा देवी, पूनम झा, ज्योति चंद्रवंशी, सोनी देवी, अनीता देवी, पूनम सिंह, आशा देवी, प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रेमचन्द सिंह, राजेश रंजन पप्पू, पूर्व विधायक भाई दिनेश, सच्चिदानंद राय अन्य नेता मौजूद रहे।

You may have missed