बड़ी दुर्घटना टली : रेलवे क्रॉसिंग पर टेंपो हुआ बंद, रेलवे ड्राइवर ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक
बाढ़। पटना के बाढ़ और अथमलगोला रेलवे स्टेशन के बीच रजपुरा के पास पोल नंबर 487 रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। रेलवे क्रॉसिंग पर टेंपो देख अप लाइन पर आ रही ब्रह्मपुत्र मेल के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकने में सफल हुई, जिससे बड़ी हादसा होते-होते रह गई।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि बाढ़ और अथमलगोला रेलवे स्टेशन के बीच रजपुरा के पास एक टेंपो रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी। इसी बीच अचानक टेंपो रेलवे क्रॉसिंग पर बंद हो गई। अप लाइन पर ब्रह्मपुत्र मेल आ रही थी। ट्रेन देखकर टेंपो के ड्राइवर व उसमें सवार यात्री जान बचाने के लिए मौके से भाग खड़ा हुए। फिर क्या था ब्रह्मपुत्र मेल के ड्राइवर ने बीच पटरी पर टेंपो देख तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोकने में सफल रहे। जिसके कारण कोई अनहोनी नहीं हुई। उसके बाद जानकारी मिलते ही रेल विभाग के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे और टेंपो को रेलवे क्रासिंग से हटाया तब ट्रेन को आगे बढ़ाई गई और अप लाइन पर ट्रेनों को परिचालन सुचारू हुआ।


