January 25, 2026

बैगलाइन ने रखा पटना में कदम, बैग लवर्स के लिए साबित होगा फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन

पटना। राजधानी पटना के बोरिंग रोड में बैगलाइन के पहले स्टोर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री सम्राट चौधरी ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि पटना में बैगलाइन स्टोर चेन की शुरूआत शहर के लोगों के लिए अत्यंत खुशी की बात है। आज हमारा पटना विकास की दौर में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी का परिणाम है कि शहर को इस तरह की नई-नई व्यवसायिक सौगात लगातार मिल रही है।


शुभारंभ के मौके पर ब्रांड कॉन्सेप्ट लि. के डायरेक्टर व सीईओ अभिनव कुमार ने बताया कि यहां पर पटनावासी ट्रेवल गियर, हैंड बैग्स और फैशन एक्सेसरीज की कम्पलीट रेंज एक ही जगह पर खरीद सकेंगे। इस स्टोर के कलेक्शन में ग्लोबल देसी वुमन हैंड बैग्स की ट्रेंडी और खूबसूरत रेंज के साथ ही हर आयु वर्ग की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। कुल मिलाकर यह स्टोर बैग लवर्स के लिए फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन साबित होगा। अभी उक्त स्टोर में 50 प्रतिशत छूट का आॅफर्स दिया जा रहा है। वर्तमान में देशभर के 18 शहरों में बैगलाइन के 31 स्टोर मौजूद है। बता दें बैगलाइन भारत की पहली ऐसी बैग स्पेशलिटी स्टोर चेन है, जहां से आप एक ही छत के नीचे लगेज, बैकपैक्स, हैंडबैग्सं शोल्डर बैग्स, क्लचेस, वॉलेट और अन्य एक्सेसरीज की विशाल रेंज में से अपनी पसंद और बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं।

You may have missed