‘बेहतर इंसान बनने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का भी होना बेहद जरूरी’
- सुरेंद्र बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में उड़ान 2021 वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यकम
फुलवारी शरीफ। शनिवार को सुरेंद्र बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नेउरा में आयोजित उड़ान 2021 वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी। सह संस्थापक रेणु सिंह ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि अपने स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें। एक बेहतर इंसान बनने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर प्रिंसिपल शंभूनाथ सिंह ने कहा कि बीएड कोर्स कंप्लीट करने के बाद अब शिक्षक बनने की राह पर निकले सभी स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा और योग्यता को आने वाली पीढ़ी के भविष्य संवारने, अच्छे संस्कार देने, बड़े-बुजुर्गों, माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान देने में करें।
वहीं कई स्टूडेंट्स ने सम्मानित होकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी धारणा हो गयी है कि जो कुछ नहीं कर पाता है, वह बीएड की डिग्री लेकर टीचर बन जाता है। हमें समाज में ऐसे शिक्षक बनना है जो इस धारणा को बदले और दिखाए कि शिक्षक बनकर समाज को नई दिशा देने और अपनी संस्कृति को बचाये रखने की सीख अपने स्टूडेंट्स को देंगे।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सह संस्थापक रेणु सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अपनी विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यकम भी प्रस्तुत किया। जिसमें नृत्य व लोक संगीत के साथ फैशन शो भी शामिल रहा।
शिक्षक प्रतीक बनर्जी ने बताया कि इस समारोह में वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, जिससे शिक्षक-शिक्षिकाएं भी खासा उत्साहित रही। कार्यकम के मध्यांतर में गणमान्य अतिथियों द्वारा सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर विदाई दी गई। साथ ही अंतिम चरण में रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया गया।


