PATNA : बामेती में समेकित कृषि प्रणाली विषय पर चार दिवसीय अंतर्राज्यीय प्रशिक्षण शुरू

फुलवारी शरीफ। शनिवार को बामेती में समेकित कृषि प्रणाली विषय पर चार दिवसीय अंतर्राज्यीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक बामेती द्वारा किया गया। तकनीकी सत्र के प्रारंभ में निदेशक बामेती द्वारा प्रशिक्षण का लक्ष्य, उद्देश्य, लाभ एवं इसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड के आत्मा लातेहार एवं आत्मा रांची अंतर्गत गठित किसान समूहों के प्रगतिशील कुल 40 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समेकित कृषि प्रणाली के अंतर्गत खेतीबारी के साथ-साथ पशुपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, बागवानी, मशरूम उत्पादन, मवेशीपालन आदि उद्यमों को एक साथ अपनाकर किसानों की आमदनी को बढ़ाना है। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर शंकर कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक (शष्य), शिक्षा-सह-सांख्यिकी, पटना एवं नीरज कुमार, उप निदेशक (पौधा संरक्षण), बामेती उपस्थित थे। इसके अलावा शनिवार को ही कृषि समन्वयकों के लिए आयोजित 12वीं बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन भी किया गया।

About Post Author

You may have missed