बिहार में 1.50 लाख शिक्षकों का होने जा रहा चयन: शिक्षा मंत्री

संवाद सहयोगी, मसौढी। सूबे की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को काफी सुविधाएं दे रही है और इसके नतीजे भी बेहतर मिल रहे हैं। उक्त बातें सूबे के मानव संसाधन विकास मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड के कराय में 1 करोड 69 लाख 81 हजार 326 रूपए की लागत से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक (10+2) विद्यालय, कराय के भवन निर्माण के शिलान्यास के मौके पर कही। उन्होंने लड़कियों को दी जानेवाली साईकिल, पोशाक व इंटर और स्नातक पास करने पर दी जानेवाली राशि की चर्चा की। मंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की चर्चा करते हुए कहा कि अब इस योजना का लाभ उठा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है और 1.50 लाख शिक्षकों का चयन होने जा रहा है। मंत्री वर्मा ने सूबे की सरकार की विकास योजनाओं को भी विस्तार से बताया और लोगों से आपसी सौहार्द के साथ रहने व सूबे के विकास में सहयोग करने का आग्रह किया ताकि बिहार एक विकसित राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय का भवन 15 माह में बन जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब वे दुबारा यहां आएंगे तो पक्की सड़कें बनी होगीं। जदयू के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि भाया कराय होकर मसौढी से पटना तक की सड़क पीडब्लूडी से निर्माण कराने का उनका प्रयास 75 फीसदी सफल हो गया है। सभा को मसौढी की पूर्व पार्षद खुशबू रानी, जदयू नेता मनोज कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद सुनील सिंह, रूबेल रविदास, बीएसईआईडीसी के कार्यपालक अभियंता रणविजय कुमार सिन्हा, जेई अमरेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन बीईओ रंजन कुमारी ने किया।
