महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने धनबाद मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा रेलखंड के मध्य स्थित बरकाकाना, कुजु, चरही एवं हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशनों एवं स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय एवं रेल कॉलोनियों आदि तथा रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, कर्व एवं प्वाइंट आदि का गहन निरीक्षण किया गया एवं साफ-सफाई का जायजा लिया।
महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी मुख्यालय के विभागाध्यक्षों एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम बरकाकाना स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने पुनर्विकसित बरकाकाना स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने वहां विभिन्न सुविधाओं सहित नवीनीकृत बरकाकाना कंट्रोल रूम, रनिंग रूम, रेल बाल उद्यान, ट्रैफिक कॉलोनी, आरपीएफ बैरक, रीक्रिएशन क्लब आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा कुजू स्टेशन का निरीक्षण किया गया तथा यहां उन्होंने गैंग सेफ्टी डिवाइस रक्षक एवं सिग्नल व टेलीकॉम टूल किट के प्रदर्शन का अवलोकन किया। इसके उपरांत चरही स्टेशन का महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही चरही स्टेशन पर उन्होंने प्वाइंट एवं क्रासिंग संख्या 56 का निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत गैंग संख्या-16 के सदस्यों से मिले एवं उनसे संरक्षा से जुड़े मानकों के अनुपालन आदि की जानकारी ली तथा उनके गैंग टूल्स एवं प्लांट का अवलोकन किया। चरही स्टेशन पर मांडु के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा महाप्रबंधक से भेंट कर यात्री सुविधाओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
इसके साथ ही हजारीबाग टाउन स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने स्टेशन, प्लेटफॉर्म, क्रू-लॉबी, चिल्ड्रेन पार्क, रेलवे कॉलोनी आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक पीपराडीह स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा अरिगडा एवं कुजू स्टेशनों के बीच समपार संख्या 34/स्पेशल/ई, कुजू एवं चरही स्टेषनों के बीच वृहत पुल संख्या-229, चरही एवं हजारीबाग टाउन स्टेषनों के बीच लघु पुल संख्या-194 एवं कर्व संख्या 47 का गहन जांच एवं निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से प्रधान मुख्य इंजीनियर के.डी.रल्ह, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एम.पी.सिन्हा, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण अशोक कुमार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस.के.शर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, प्रधान वित सलाहकार ध्रूव सिंह, प्रधान मुख्य समाग्री प्रबंधक एन.पी. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एम.रवि कुमार, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर जे.आर. मीणा, महाप्रबंधक के सचिव अमन राज सहित मुख्यालय एवं धनबाद मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed