बिहार में बनेगा मछली पालकों और बकरी पालकों का 300 एफपीओ, जुड़ेंगे डेढ लाख किसान

फुलवारी शरीफ। राज्य के बायोफ्लॉक मछली पालकों और बकरी पालने वाले किसानों को और बेहतर बनाने के लिए वेटरन्स इंडिया के संजीव श्रीवास्तव और कमांडो राकेश रंजन की ओर से डीएनएस संस्थान में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित किया गया। बुधवार को पटना के फुलवारी शरीफ के वाल्मी में प्रशिक्षण का आयोजन नाबार्ड की ओर से किया गया। इस प्रशिक्षण समारोह में 61 एफपीओ के किसान मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन उदबोधन में संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उनका लक्ष्य 15 लाख किसानों को एफपीओ से जोड़ना है। मछली और बकरी के अलावा केला और पपीता की खेती करने वाले किसानों का भी एफपीओ तैयार हो रहा है। एफपीओ से जुड़े किसानों को सस्ता उपकरण, बीज, खाद, टेक्नोलॉजी और प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। जिससे किसानों के उत्पादन और आय में दोगुनी वृद्धि होगी। इसके साथ ही किसानों के वस्तुओं की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कमांडो राकेश रंजन ने बताया कि बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईआईएम कलकत्ता भी सहयोग देगी। आईआईएम कोलकत्ता ने इस बाबत अपनी रजामंदी दी है। जल्द ही इस संस्थान की ओर से भी किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान डीएनएस के निदेशक रंजन के अलावा नाबार्ड के प्रतिनिधि प्रतीक कुमार भी मौजूद थे। वहीं मछली के 14 , बकरी के 36, पापाया का 1 और केला के 1 एफपीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिसमें पटना जिला के 7, रोहतास के 8, गया के 5, औरंगाबाद के 2, नवादा के 4, सीवान के 3, छपरा के 3, नालंदा के 3, मुज्जफरपुर के 2, मुंगेर के 2, लखीसराय के 2 एफपीओ की मौजूदगी रही।

About Post Author

You may have missed