बिहार में पबजी गेम खेलने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या
गोपालगंज। बच्चों पर गेम एडिक्शन का ऐसा भूत सवार हो रहा है कि उन्हें कुछ बोलने या डांटने पर खतरनाक कदम उठाने से भी पीछे नहीं रह रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज जिला में सामने आयी है। पिता द्वारा मोबाइल पर पबजी मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर 14 वर्षीय किशोर ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह गोपालगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। गोपालगंज के नगर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना स्वजनों ने पुलिस को नहीं दी है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज शहर के राजेंद्रनगर निवासी पप्पू प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र सूर्या कुमार डीएवी पब्लिक स्कूल (थावे) में 10वीं का छात्र था। उसकी सीबीएसई की परीक्षा चल रही थी। गुरुवार की रात सूर्या कुमार मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। यह देख पिता ने गेम खेलने से मना किया तथा डांटते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। इससे नाराज किशोर अपने कमरे में गया तथा गले में फंदा लगाकर छत की कुंडी से लटक गया। रात में इसकी भनक परिवार में किसी सदस्य को नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह जब किशोर कमरे से बाहर नहीं निकला तो स्वजन अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। उसकी मौत हो चुकी थी और लाश छत की कुंडी से झूल रहा था।


