बिहार में करोड़ों लोग गृह विहीन और भूमिहीन, कैसे करेंगे कोरोना का सामना : डॉ. सत्यानंद

पटना। लोजपा (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस विपदा काल में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के साथ है, परंतु कई सवाल ऐसे हैं जिस पर सरकार का ध्यान दिलाना आवश्यक है। डॉ. शर्मा ने कहा कि बिहार में तीन करोड़ लोग गृह विहीन और भूमिहीन हैं। इनमें अधिकांश दलित, महादलित, अतिपिछड़ा और गरीब हैं। यह लोग नाला, नदी, आहर पईन के किनारे झोपड़ी बनाकर जीवन बसर करते हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार में लॉक डाउन लागू है, ऐसे में यह लोग कैसे अपने को घरों में सुरक्षित रख पाएंगे। इसके साथ ही बिहार में घुमंतु जाति के एक लाख लोग ऐसे हैं, जो खानाबदोश का जीवन जीते हैं। ऐसे लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने का सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर प्रयास होना चाहिए।
आगे डॉ. शर्मा ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार में दो करोड़ रिक्शा-ठेला चालक, खोमचा वाला, फुटपाथ दुकानदार, पोलदार, बिल्डिंग मजदूर व कृषि मजदूर हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी मजदूर रोज काम करते हैं तब हर दिन शाम में इनके घरों का चूल्हा जलता है। ऐसे में इनका क्या होगा, यह सरकार के लिए बड़ा विचारणीय विषय है। साथ ही उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के कारण बाजारों में बढ़ते कालाबाजारी पर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

About Post Author

You may have missed