December 7, 2025

बिहार : देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ इनामी अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिला के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को बताया कि घोषित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष समकालिन अभियान के तहत निर्देशित सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उक्त आदेश को क्रियान्वित किया गया है। उक्त आदेश के आलोक में पीरपैंती थाना क्षेत्र के घोषित इनामी अपराधी पीरपैंती अंतर्गत मधुबन टोला के जयप्रकाश यादव के 22 वर्षीय पुत्र लवकुश यादव के विरूद्ध पीरपैंती थानाध्यक्ष द्वारा दल-बल के साथ सघन छापामारी करते हुए पीरपैंती थानांतर्गत मधुबन टोला परिया घाट पुल के पास से अभियुक्त लव कुश यादव को एक देशी कट्टा एवं 315 बोर का पांच जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्त ने अपने बयान में कई लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। छापामारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एसएसपी भागलपुर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। छापामारी दल में थानाध्यक्ष पीरपैंती थाना राकेश कुमार, सिपाही भोला कुमार, लक्ष्मण पासवान, राहुल कुमार, सैफ जवान समर बहादुर सिंह और गृह रक्षक सोनू कुमार, नवीन कुमार सिंह शामिल थे।

You may have missed