बिहार को राहत पैकेज देने के नाम पर प्रधानमंत्री ने झूठ बोला, माफी मांगें: शिवानंद

पटना। बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के ठीक पहले राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए राहत पैकेज पर सवाल उठाया है। बता दें बिहार में रविवार को पीएम मोदी की चार चुनावी सभा थी। राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार को 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज देने के नाम पर प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है। इसके लिए उन्हें बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। शिवानंद तिवारी ने मो. इकबाल अंसारी द्वारा सूचना के अधिकार से मांगी गई सूचना का हवाला देते हुए कहा कि इस पैकेज के बारे में न तो नीति आयोग के पास कोई पुख्ता जवाब है और न बिहार सरकार के वित्त विभाग के पास।
रविवार को कांग्रेस के प्रेस कांफें्रस के बाद दोपहर दो बजे बुलाई गई संवाददाता सम्मेलन में शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री बेरोजगारी के सवाल पर भी कुछ नहीं बोल रहे हैं, इससे बिहार का नौजवान उद्वेलित हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है, उससे लालू यादव काफी पीछे छूट गए हैं। बेरोजगारी का सवाल नीतीश सरकार को ले डूबेगा। दूसरी तरफ नीतीश कुमार बेरोजगारों का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं। नीतीश कुमार का पतन हो गया है और मुझे शर्म आती है यह कहने में कि मैंने नीतीश के साथ कभी मिलकर काम किया था। शिवानंद ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी निशाने पर लिया और कहा कि सुशील कुमार मोदी मानसिक रोगी हैं।

About Post Author

You may have missed