बिहार के सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा सहित राज्य के दूसरे कई जिलों में दिखा चांद, रमजान शुरू

फुलवारी शरीफ। रमजानुल मुबारक का चांद बिहार के सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा सहित राज्य के दूसरे कई जिलो में चांद देखा गया। बिहार-झारखंड-उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत ए शरिया व प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया फुलवारी शरीफ समेत तमाम मुस्लिम एदारों ने रमजानुल मुबारक का चांद देखे जाने की तस्दीक करते हुए एलान किया है कि शनिवार को पाक व मुकद्दस माहे रमजान का पहली तारीख होगी। शनिवार से ही मुस्लिम धर्मावलंबी इस पाक रमजान महीने का पहला रोजा रखेंगे। रमजानुल मुबारक का चांद देखे जाने के बाद प्रसिद्द खानकाह ए मुजिबिया से पटाखे फोड़ कर और वर्षों पुराने परंपरा के तहत सायरन बजाया गया। चांद देखे जाने के बाद से लोगों ने एक दूसरे को रमजान की बधाईयां देने में जुट गये। लोगों ने रमजान के चांद देखे जाने की खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिये भी खूबसूरत पोस्ट करके शेयर किया तो और लोग मोबाईल से कॉल करके रमजान की बधाई देने में जुटे रहे। पटना में आसमान में बादल छाये रहने के चलते चांद नहीं नजर आया है। पटना में भी लोग काफी देर से आसमान में टकटकी लगाये रमजान के चांद को देखने का प्रयास करते रहे।

3.52 बजे सेहरी और इफ्तार 6.18 बजे पहला रोजा खोला जायेगा
वहीं इमारते शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली कासमी और खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना सय्यद शाह मिन्हाजुदीन कादरी मुजीबी ने कहा कि राज्य के सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा सहित राज्य के दूसरे कई जिलो में चांद देखा गया है। शनिवार को लोग पहला रोजा रखेंगे और इससे पहले सुबह में तीन बजकर बावन मिनट पर सेहरी और इफ्तार का समय छ: बजकर अठारह मिनट पर पहला रोजा खोला जायेगा। इन्होंने मुल्क व सूबे के सभी लोगों को रमजानुल मुबारक की बधाई भी दिया है।

About Post Author

You may have missed