बख्तियारपुर में घुमंतू जनजाति की महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोगों के लिए बना हुआ था सिरदर्द

बख्तियारपुर। पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के पास एक पखवाड़ा पहले बेटी के दुष्कर्म की कोशिश करने के दौरान विरोध करने पर राजस्थान के घुमंतू जनजाति की महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहे बदमाशों का जब मां ने विरोध किया था तो इसी दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का अनुसंधान करते हुए बख्तियारपुर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सूरज कुमार को शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर माधवपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस की माने तो सूरज कुमार लूट, हत्या और डकैती के मामलों में भी वांछित था। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। उक्त अपराधी बख्तियारपुर की जनता के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वहीं पुलिस भी इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है।
बता दें महिला व उसके पति यहां टेंट में रहकर आसपास के इलाकों में सामान बेचा करती थी। इस घटना के बाद सुशासन पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था।

About Post Author

You may have missed