फुलवारी में स्वयं सहायता समूह के कर्ज माफ करने के सवाल पर धरना

फुलवारी शरीफ। फुलवारी में स्वयं सहायता समूह के कर्ज माफ करने के सवाल पर धरना दिया गया। धरना दे रही महिलाओं ने बताया कि उनकी कई मांगे हैं जिनमें माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा दिये गये कर्ज का भुगतान सरकार को करना होगा व जीविका के मानदेय 15 हजार मासिक करना प्रमुख है। इन मांगों के समर्थन में शुक्रवार को फुलवारी के माधोपुर, सोताचक, निहुरा, कोरजी, कुरकुरी सहित दर्जनों गांवों में धरना प्रदर्शन किया गया है। भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया कि पूरे फुलवारी प्रखंड में समूह का जाल बिछा दिया गया है। कर्ज में डूबे लोगों के घर खाना जुटाना मुश्किल है और ऐसे में ये लोग कहा से कर्ज चुकायेंगे। इतना ही नहीं उपर से फाइनेंस कंपनी के दबाव से लोग परेशान हैं, इसलिए भाकपा माले सरकार से मांग करती है कि इनका कर्ज माफ करे और सरकार भुगतान करें। माधुरी देवी ने कहा कि लॉक डाउन में काम बंद है, हम लोग कहां से कर्ज चुकायेंगे। धरना में समता, शीला, बेवी, मुस्कान, किरण देवी, मंजु देवी, ज्ञान्ति देवी, चंचला, सीमा देवी, सुनीता, मंजू देवी सहित अन्य शामिल रही।

About Post Author

You may have missed