फुलवारीशरीफ की खबरें: फुलवारी में कई स्थानों पर की गयी अलाव की व्यवस्था, किशोर लापता

फुलवारी में कई स्थानों पर की गयी अलाव की व्यवस्था
फुलवारी शरीफ। पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है। ऐसे में सड़कों के किनारे व झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को हो रही परेशानियों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। अंचल कार्यालय फुलवारी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुये फुलवारीशरीफ के जोगिया टोली, महावीर संस्थान, खोजाई इमली, मिल्लत कॉलनी सेक्टर टू, खलीलपुरा, शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, राय चौक, ईसापुर नहर और मस्जिद, खानकाह मोड़, मस्जिद चौराहा, पेठिया बाजार, नवादा मोड़, नोहसा मोड़, रानीपुर पुल, नया टोला मस्जिद, संगत पर आदि पर अलाव की व्यवस्था की है। अलाव जलने से रिक्शा, ठेला चालक समेत राहगीरों को भी थोड़ी राहत मिली है। रिक्शा चालक मो. साहेब ने कहा कि अलाव जलने से कुछ राहत मिली है। सीओ कुमार कुंदन लाल ने कहा कि जब तक शीतलहरी रहेगी तब तक अलाव की व्यवस्था रहेगी।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 15 और लोगों को गाड़ी खरीदने के लिए दिया गया प्रमाण पत्र
फुलवारीशरीफ। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा ऐसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत शनिवार को 15 लोगों को गाड़ी खरीदने के लिए प्रमाणपत्र दिया गया है। प्रखंड परिसर में आयोजित एक समारोह मे प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी और बीडीओ जफरूउदीन ने सभी लोगों का प्रमाण पत्र दिया । बीडीओ ने कहा कि नए सवारी वाहनों की खरीद पर 50 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख रुपए तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। अनुदान की राशि वाहन की खरीद मूल्य (वाहन का एक्स-शोरूम मूल्य, तृतीय पक्ष बीमा एवं वाहन टैक्स तीनों को जोड़कर) के 50 प्रतिशत तक की राशि अथवा अधिकतम एक लाख रुपए होगी। इस मौके पर रामप्रवेश सिंह, अजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
एसडीवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने दिखाए जौहर
फुलवारी शरीफ। शनिवार को एसडीवी पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2019 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बैलून रेस, हर्डल रेस, स्लो साइकिलिंग रेस, कबड्डी, रिले रेस, लांग जंप, हाई जंप, डिस्क थ्रो, शार्टपुट एवं टग आॅफ वार जैसे विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर अपना जौहर दिखाया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डुमरा, पटना के सर्किल इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के साथ विद्यालय के निदेशक राजेश्वर प्रसाद, उपनिदेशक अनिल कुमार, प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार एवं शैक्षणिक संचालिका ने संयुक्त रूप से बैलून उड़ाकर एवं मशाल जलाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विजयी प्रतियोगियों को शील्ड, मैडल एवं पार्टिशिपेशन सर्टिफिकेट के माध्यम से पुरस्कृत किया। विद्यालय की शैक्षणिक संचालिका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
किशोर लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज
फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ थाने के खोजाई इमली से शुक्रवार के दस बजे दिन से 9 साल का किशोर अमन कुमार अचानक गायब हो गया है। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू किया मगर कहीं सुराग नहीं मिला। अमन का बड़ा भाई गौतम कुमार ने बताया कि पिता ठेला पर भूंजा बेचते हैं। पुलिस जांच कर रही है।