फतुहा : होली पर हुड़दंग करने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

फतुहा। शुक्रवार की शाम होली पर्व को लेकर नदी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने की। बैठक में नदी थाना क्षेत्र के अंदर होलिका दहन स्थल को चिन्हित किया गया। साथ ही होली के बसियौरा पर सबलपुर से निकलने वाली झुमका जुलूस पर भी समीक्षा की गई। इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि होली के मौके पर हुड़दंग करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही इस मौके पर शराब पीने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से होली पर्व को शांतिपूर्ण व उत्साहपूर्ण मनाने की अपील की। साथ ही आए हुए आगंतुकों से असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर मोजीपुर पंचायत के मुखिया विजय कुमार, जेठुली पंचायत के मुखिया पति मंटु यादव, कच्ची दरगाह के मोहम्मद मुन्ना मुश्ताक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed