फतुहा में दिन भर की हलचल : जिला पार्षद का समर्थन, जिप अध्यक्ष के ससुर गिरफ्तार, प्रेरणा को पर्यावरण मित्र सम्मान
मानव भक्ति जब चरमसीमा पर होती है तो भगवान स्वयं उसके दरवाजे पर होते हैं: राधा दीदी


फतुहा। गुरुवार को शाम रायपुरा स्थित नव निर्मित मा शीतला मंदिर के प्रांगण में भागवत कथा के दूसरे दिन प्रवचन करते राधा दीदी ने बताया कि जब मानव भक्ति अपने चरम सीमा पर होती है तो स्वयं भगवान भी उसके दरवाजे पर दस्तक देते हैं। इसलिए मानव चाहे जहां भी रहे, हरी का नाम जाप करना चाहिए। ईश्वर कण कण में व्याप्त हैं। लोगों की सिर्फ पहचान करने की जरुरत है। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि हजारों कष्ट झेलकर भी भक्त प्रह्लाद ने अपनी भक्ति नहीं छोड़ी। यही कारण है कि भगवान को भी प्रह्लाद पर विशेष ध्यान देना पड़ा। उन्होंने बताया कि भक्तों को कभी भी आस्था नहीं छोड़नी चाहिए। विदित हो कि रायपुरा में मां शीतला नवनिर्मित मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
हड़ताली शिक्षक को मिला जिला पार्षद का समर्थन

फतुहा। गुरुवार को भी गयारहवे दिन नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। वेतन की वृद्धि नहीं, समान काम का समान वेतन दो के नारे प्रखंड परिसर के बीआरसी भवन में गूंजते रहे। शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकार सिर्फ वेतन बढ़ाने की बात करती है लेकिन काम करने की मजदूरी नहीं देना चाहती है। उन्होंने बताया कि जब तक काम के अनुसार वेतन नहीं दिया जाएगा, तब तक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी। इसी दौरान हड़ताली शिक्षकों की मांग के समर्थन में जिला पार्षद सुधीर यादव ने भी शिक्षकों के साथ धरने पर बैठकर सरकार के विरोध में नारे लगाए। मौके पर धर्मवीर सिंह, सुभाष कुमार, पंकज कुमार, चंदन पटेल, मुकेश यादव रिषि दीना नाथ सिंह, संध्या कुमारी, बेबी कुमारी, अरुणा कुमारी समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बीस गढ्ढे मे पलटी, बाल-बाल बचे सवार
दनियावा। गुरुवार की सुबह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र से खरभैया गांव के पास एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बीस फीट नीचे गढ्ढे में पलट गई, लेकिन संयोग था कि उसपर सवार लोग बाल-बाल बच गए। सवार लोग स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकले और पुलिस के पहुंचने से पहले ही गाड़ी को गढ्ढे से बाहर निकाल कर अपने गंतव्य स्थान के लिए चले गए। बताया जाता है कि स्कार्पियो पर सवार लोग हिलसा की ओर से आ रहे थे।
जिप अध्यक्ष के ससुर फतुहा से एसी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार
फतुहा। गुरुवार को स्थानीय श्मशान घाट से हरिजन थाने की पुलिस ने नदी थाना पुलिस के सहयोग से जिला पार्षद अध्यक्ष के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी एक जिला पार्षद के ही प्राथमिकी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत की गयी है। गिरफ्तार महेश चन्द्रवंशी है, जो पूर्व में एमएलसी के उम्मीदवार भी थे। हरिजन थाने से आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनके विरुद्ध वारंट व इश्तेहार भी चिपकाए गये थे। लेकिन वे फरार चल रहे थे। बताया जाता है कि वे अपने भाई के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए फतुहा के श्मशान घाट पहुंचे थे। परिजनों के मुताबिक उन पर लगे आरोप बेबुनियाद है।
फतुहा के प्रेरणा को मिला पर्यावरण मित्र सम्मान
फतुहा। सोनारु निवासी प्रेरणा विजय को पर्यावरण मित्र के सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विश्व युवक केन्द्र दिल्ली की ओर से पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रास बिहारी प्रसाद के हाथों दिया गया। यह सम्मान उन्हें पर्यावरण में अच्छे कार्य को लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है। प्रेरणा पटना के मगध महिला कालेज की छात्रा है, जो घूम घूम कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने का काम करती है। उनके द्वारा करीब पांच हजार पौधे भी वितरित किए गए हैं। उनको मिले सम्मान से प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, जिला पार्षद सुधीर यादव, समाजसेवी भूषण प्रसाद, पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
शीतला माता प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

फतुहा। गुरुवार को रायपुरा में नव निर्मित मंदिर में शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मंदिर स्थल से निकलकर हाथी-घोड़ा, बैंड बाजे के साथ महारानी चौक होते हुए त्रिवेणी संगम पहुंची तथा कलश पात्र में गंगा जल लेकर वापस रायपुरा स्थित मंदिर परिसर पहुंची। इस कलश यात्रा में 1008 महिला श्रद्धालु कलश पात्र के साथ शामिल थीं। इस मौके पर वार्ड पार्षद जय प्रकाश उर्फ चंगरु प्रसाद, अवधेश प्रसाद, मनोज यदुवंशी, राणा राजेंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।

