November 20, 2025

फतुहा में दिनभर की हलचल: प्रेमी युगल बरामद, लगाया रक्तदान शिविर, जिओ के उपभोक्ता परेशान

यू ब्लड बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर
फतुहा। स्थानीय महारानी चौक पर यू ब्लड बैंक के द्वारा महावीर आरोग्य संस्थान के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड बैंक के सदस्य आलोक पटेल के नेतृत्व में 25 से 30 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान के लिए ब्लड बैंक के द्वारा वैन भी उपलब्ध कराए गए थे। मौके पर मौजूद डॉ. कौशलेंद्र ने बताया कि इस रक्त को यू ब्लड बैंक के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उनके जीवन को बचाया जा सके। सदस्य के रूप में शिखा मेहता, अमरजीत रंजना के साथ सूरज कुमार, राजेश कुमार, डिक्की पटेल व निशांत कुमार मौजूद थे।

टावर आफ रहने से जिओ के उपभोक्ता हुए परेशान, जताया आक्रोश
फतुहा। शहर के अंदर स्थित जिओ कंपनी के टावर आफ रहने के कारण पिछले कई दिनों से जिओ उपभोक्ता काफी परेशान हैं। नेटवर्क नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने रोष जताया है। जानकारी के अनुसार जंहा जिओ का टावर लगा हुआ है, वंहा जमीन मालिक से टावर कर्मियों का कुछ विवाद हो गया है। इस कारण जमीन मालिक ने टावर को आफ कर परिक्षेत्र में ताला लगा दिया है। इसके बाद से स्टेशन रोड, नोहटा, छोटी लाइन बाजार व चौराहा के पास जिओ का नेटवर्क बंद आ रहा है। यही परेशानी समसपुर व गोविंदपुर में देखने को मिल रही है। उपभोक्ता काफी परेशान होकर दुसरे कम्पनी का नेटवर्क पाने के लिए लोगो में होड़ मची हुई है।

ट्रैक्टर चोरी
फतुहा। सोमवार को अहले सुबह मछरियावां गांव में एक घर के पास खड़ी ट्रैक्टर चोरी हो गई। ट्रैक्टर मालिक धर्मवीर प्रसाद को इस बात की जानकारी तब हुई जब वे सुबह उठकर घर के बाहर निकले। उनकी ट्रैक्टर पार्किंग स्थल से गायब थी। इस संदर्भ में ट्रैक्टर मालिक धर्मवीर प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर हर दिन की भांति घर के बाहर ही खड़ी रहती थी। करीब दो बजे रात तक ट्रैक्टर अपनी पार्किंग स्थल पर ही खड़ी थी। इसके बाद ट्रैक्टर कब चोरी हुई, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

दियारा क्षेत्र से भागे प्रेमी युगल फतुहा में बरामद
फतुहा। बीते रात्रि पुलिस ने बुद्धदेव चक गांव के पास एक प्रेमी युगल को बरामद कर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार प्रेमी युगल वैशाली जिले के दियारा क्षेत्र फतेहपुर के निवासी हैं। दोनों बीते रविवार को घर से फरार होकर बुद्धदेव चक पहुंच गए। वहां से वे दोनों ट्रेन द्वारा कहीं और जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने वहां से दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हे सकुशल सौंप दिया गया है।

You may have missed