प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भी नहीं सुलझा मठाधीश का विवाद

निराश लौटे धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा मनोनीत मठाधीश
फतुहा। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में भी दरियापुर स्थित कबीर मठ के मठाधीश का विवाद नहीं सुलझ पाया। महीनों पहले धार्मिक न्यास परिषद द्वारा मनोनीत मठाधीश ब्रजेश मुनि को वापस कबीर मठ से लौटना पड़ा। विदित हो कि धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने ब्रजेश मुनि दास को नवम्बर माह में ही कबीर मठ का महंथ मनोनीत किया था। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन को विवाद सुलझाते हुए ब्रजेश मुनि दास को मठाधीश के रुप में मान्यता दिलाने का आदेश दिया था। इसी के आलोक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार व थानाध्यक्ष मनीष कुमार पूरे दलबल के साथ कबीर मठ पहुंचे। वहां पूर्व से महंथ के रुप में बैठे परमानन्द दास से सम्मानपूर्वक ब्रजेश मुनि को महंथी देने का अनुरोध किया। लेकिन परमानन्द दास ने मठाधीश का पद छोड़ने से इंकार कर दिया तथा स्थानीय जनता का साथ होने का हवाला दिया। लेकिन जब स्थानीय अधिकारियों ने सख्ती की तो परमानन्द दास ने पांच दिन की मोहलत मांगी। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा मांगे गए मोहलत को स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वीकार कर ली गई है। इसके बाद यदि वे कबीर मठ के मठाधीश पद से नहीं हटते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed