फतुहा: पीडीएस दुकानों में घटिया चावल की हुई आपूर्ति, कार्डधारियों में आक्रोश

फतुहा। लॉक डाउन में खाद्यान्न संकट से उबरने के लिए सरकार द्वारा जिस चावल की आपूर्ति की गई है, उसे खाने से न जाने कितने बीमारियां उत्पन्न हो सकती है। चावल पूरी तरह से घटिया व सड़ी-गली है। चावल के दानों में फफूंद भी लगे हैं। चावल देखकर मानव क्या जानवर भी मुंह मोड़ ले। इस तरह की चावल की आपूर्ति फतुहा के कई वार्डो के पीडीएस दुकानों में हुई है। कार्डधारी ऐसे चावल को देखते ही भड़क गए और लेने से इंकार कर गये। हालांकि कुछ वार्डों के पीडीएस दुकानों में चावल की आपूर्ति अच्छी हुई है। कई वार्ड पार्षद ने तो इसकी पीडीएस दुकान पर आपूर्ति भी बंद करा दिया है।

जब इस संदर्भ में एमओ रंजीता वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसे चावल के वितरण पर रोक लगा दी गई है तथा दूसरी व अच्छे चावल की आपूर्ति करायी जा रही है।

About Post Author

You may have missed