फतुहा नगर निकाय ने 98 करोड़ से अधिक का बजट किया पारित

फतुहा। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नगर निकाय ने आय के रुप मे संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य तीन करोड़ रुपये रखा है, वहीं निबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे जमीन व मकान के हस्तांतरण से स्टांप शुल्क के रुप में दो करोड़ रुपये के आने का लक्ष्य रखा गया है। प्रोफेशनल टैक्स से इस वित्तीय वर्ष में चालीस लाख रुपये वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर पालिका के संपत्ति से किराया मद में छह लाख पचास हजार रुपये वसूली का भी लक्ष्य रखा गया है। अन्य टैक्स से करीब 29 लाख 80 हजार नगर परिषद को आय आने की संभावना जताई गई है। साथ ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से अनुदान के रुप में 85 करोड़ 31 लाख 80 हजार रुपए प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। टावर कंपनी से भी सात लाख रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं बजट सभा में व्यय का रुप रेखा पेश करते हुए बताया गया है कि स्थापना व्यय मद के तहत कर्मियों के वेतन, मजदूरी व पेंशन पर तीन करोड़ पचास लाख 85 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रशासनिक व्यय पर दो करोड़ 95 लाख 60 हजार रुपए उपबंध किए गए हैं। परिचालन व संरक्षण मद पर सात करोड़ रुपए का उपबंध किया गया है। कार्यक्रम व संक्रामक रोगो से नियंत्रण व बचाव के लिए छह करोड़ 11 लाख रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। जहां सार्वजनिक शौचालय व स्नानागार निर्माण के लिए दो करोड़ पचास लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। वहीं जमीन क्रय, मार्केट, सामुदायिक भवन, वेंडर्स जोन तथा नली-गली के रखरखाव व सरंक्षण पर 79 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत 25 फीसदी शहरी गरीबी के आधारभूत सेवा प्रदान करने के लिए 28 करोड़ 56 लाख 95 हजार रुपए खर्च करने का उपबंध किया गया है।
बजट पारित के समय कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, सिटी मैनेजर ब्रजेश कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष सुषमा देवी, सहायक रंजीत कुमार के साथ साथ वार्ड पार्षदों में दीपक कुमार, अजय कुमार सिंह, सोनामति देवी, सुजाता देवी, जय प्रकाश उर्फ चंगरु प्रसाद, अवधेश प्रसाद, बीणा देवी, मंजु देवी, संजु देवी, संजय कुमार उर्फ बिट्टू व केशर प्रसाद मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed