January 27, 2026

BIHAR : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि से उबला विपक्ष, जाने किसने क्या कहा

पटना। बिहार में शतक की ओर अग्रसर पेट्रोल की कीमत और रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी करने से पूरा विपक्ष उबल पड़ा है। बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर केंद्र और बिहार सरकार को घेरा है। नेताओं ने कीमतों में वृद्धि को जनविरोधी बताते हुए इसे एनडीए सरकार की गलत नीतियों का परिणाम बताया।
पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि जनविरोधी : प्रेमचंद
सोमवार को जारी बयान में कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को जन विरोधी बताया। कहा कि महंगाई चरम पर है और आमजनों, गरीबों-किसानों-मजदूरों तथा ट्रांसपोर्टरों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है। इसके बावजूद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लागातार हो रही वृद्धि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। वहीं सरकारी खजाने को भरने और तेल कंपनियों को बेशुमार लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने केंद्र तथा बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा लिए जा रहे एक्साइज ड्यूटी और वैट के कारण आम जनता को लगभग क्रमश: पेट्रोल 45 रुपये तथा डीजल 43.50 रुपये प्रति लीटर महंगा खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री से मांग की कि पेट्रोल-डीजल पर लिए जाने वाले टैक्स और वैट में कटौती कर आम जनता को सस्ते दर पर पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराएं।
आम आदमी की जेब पर डाका : राजद
राजद के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा, युवा राजद उपाध्यक्ष अमिताभ ऋतुराज एवं महासचिव शिवेन्द्र तांती ने रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में की जा रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि से देश की जनता परेशान है। पिछले ढाई माह में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 175 रुपये की वृद्धि की गई है। जबकि सरकारी सब्सिडी राशि घटाकर मात्र 79 रुपये कर दी गई है। राजद नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तेल कंपनियों को जनता की जेब पर डाका डालने के लिए खूली छूट दे रखी है।
कीमतों में वृद्धि से आमजन का जीना मुहाल: एनसीपी
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा है कि डीजल, पेट्रोल एवं गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी का जीना मुहाल है। उन्होंने कहा कि देश की जनता से अच्छे दिन लाने का दावा करने वालों ने लोगों को ठगने का काम किया है। कहा कि इसका खामियाजा केंद्र और राज्य सरकार को भुगतना होगा।
महंगाई रोकने में असफल है सरकार : जनार्दन शर्मा
राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य व पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा ने जारी बयान में महंगाई रोकने में केंद्र सरकार को असफल बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आमलोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई की चक्की में पीसे जा रहे हैं। मूल्य बढ़ोतरी के खिलाफ जन आक्रोश जब जाग जाएगा तो सरकार को उखाड़ फेंकेगा।

You may have missed