पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा का दौर जारी, पटना में पेट्रोल 91.67 और डीजल 84.92 रुपये प्रति ली. पहुंचा

पटना। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। तेल कंपनियों ने लगातार आठवें दिन भी तेल के दाम में वृद्धि किया है। बिहार की राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है। मंगलवार को पटना में पेट्रोल 91.67 रुपये और डीजल 84.92 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।
इंडियन आयल की वेबसाइट के मुताबिक, पूर्णिया में आज पेट्रोल के दाम 92.83 रुपये और डीजल के दाम 86.00 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 92.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 85.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गया में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 85.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल 92.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है।
ओपेक देशों द्वारा आपूर्ति घटाने और दुनियाभार में मांग बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चा तेल 63.50 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया है। एंजेल ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज एंड रिसर्च) अनुज गुप्ता के मुताबिक, कच्चे तेल के भाव में 1 जनवरी से अब तक करीब 20 फीसदी का उछाल आ चुका है। अप्रैल तक कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। इससे भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस की कीमत में और बढ़ोतरी होगी।

About Post Author

You may have missed