EX MLA बोगो सिंह का बड़ा आरोप : जहां भी JDU उम्मीदवार हारे, वहां जमीनी स्तर पर गठबंधन काम नहीं किया

पटना। जदयू कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे मटिहानी से पूर्व विधायक बोगो सिंह ने बड़ा बयान देकर एक बार फिर सियासी हलकों में नया बवंडर खड़ा कर दिया है। बिहार चुनाव में जदयू के खराब परफॉर्मेंस पर बाहुबली नेता और पूर्व विधायक बोगो सिंह ने दावा किया है कि उन्हें लोजपा ने नहीं जबकि भाजपा ने हराया।
एक चैनल से बात करते हुए बोगो सिंह ने कहा कि बिहार में जहां भी जदयू उम्मीदवार हारे हैं, उन जगहों पर जमीनी स्तर पर गठबंधन काम नहीं किया। बोगो सिंह ने आरोप लगाया कि ये सब प्री प्लान के तहत हुआ।
बता दें कि बोगो सिंह बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा सीट लोजपा के राज कुमार सिंह से हार गए थे। इस चुनाव में राज कुमार सिंह को कुल 61364 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नरेन्द्र नाथ सिंह उर्फ बोगो सिंह को 61031 मत मिले।
