पटना डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

फतुहा। शनिवार को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह फतुहा पहुंचे तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। अपने आधे घंटे के कार्यक्रम में पूरे प्रखंड परिसर का भी निरीक्षण किया। प्रखंड कालोनी के जर्जर क्वार्टर व कार्यालय भवन की जर्जरता पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार को 15वें वित्त से फंड मांग मरम्मत करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड परिसर में स्थित सुलभ शौचालय में लगे ताले को देखते हुए सोमवार से चौबीस घंटे सेवा देने का निर्देश दिया। उन्होंने राशन कार्ड से वंचित लोगों को भी जल्द ही कार्ड बनाए जाने की प्रकिया शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पब्लिक की शिकायत पर जमीनी विवाद को पुलिस की सहायता से जनता दरबार लगा निबटाने का आदेश जारी किया। उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम में भी कई फरियादी की भी शिकायत सुनी तथा कनीय पदाधिकारी को हर हाल में निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में स्वच्छ व पारदर्शिता हो। इस मौके पर एडीएम विनायक मिश्रा, डीसीएलआर अखिलेश यादव, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी अनीता भारती, सीडीपीओ जया मिश्रा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशि भूषण कुमार समेत कई समाजसेवी व फरियादी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed