पिछले वर्ष पूर्व मध्य रेल को अबतक का सबसे ज्यादा फंड मिला : एलसी त्रिवेदी

महाप्रबंधक ने किया सोनपुर मंडल के बरौनी-शाहपुर पटोरी-छपरा कचहरी रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सोनपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान बरौनी-शाहपुर पटोरी-छपरा कचहरी रेलखंड के मध्य स्थित छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय एवं रेल कॉलोनियों आदि का गहन निरीक्षण किया एवं साफ सफाई का जायजा लिया।
हाजीपुर स्टेशन पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि पिछले वर्ष हमें अबतक का सबसे ज्यादा फंड मिला है ताकि यात्री सुविधा के क्षेत्र में और अधिक से अधिक कार्य कर सकें। इस वर्ष कुरसेला से कोसी नदी पर नया रेल पुल एवं बछवारा से हाजीपुर तक दोहरीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा, जिससे कटिहार से छपरा तक ट्रेनों का आवागमन काफी सुलभ हो जायेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में सोनपुर मंडल में 18 जोड़ी मेमू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है तथा यह मंडल इस वर्ष पूर्ण रूप से विद्युतीकृत मंडल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि हम एलएचबी कोच के डिजाइन में परिवर्तन कर रहे हैं जिससे इसमें भी दिव्यांगजनों के लिए वर्थ की व्यवस्था हो सकेगी। व्यापारियों की सुविधा के लिए लोडिंग प्वाइंट बढ़ाया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर उस स्टेशन से जुड़े विभूतियों की कृतियां पत्थरों पर उकेरते हुए स्टेशनों पर लगायी जायेगी ताकि यात्री उनके कृतियों से अवगत हो सकें। जैसे सिमरिया स्टेशन पर महाकवि रामधारी सिंह दिनकर एवं विद्यापति नगर स्टेशन पर विद्यापति की रचनाओं को पत्थरों पर उकेरते हुए लगाया जायेगा। निरीक्षण के अंतिम चरण में सोनपुर रनिंग रूम एवं गोल्डिनगंज रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया गया तथा सोनपुर से गोल्डिनगंज तक स्पीड ट्रायल करते हुए रेल पटरियों का निरीक्षण किया गया।
इसके पूर्व महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी मुख्यालय के विभागाध्यक्षों एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम बरौनी जंक्शन पर बच्चों के मध्य स्वच्छता बनाए रखने के आह्वान के साथ सोनपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण प्रारंभ किया। सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा बछवारा और विद्यापतिधाम के बीच किमी 196-198 के बीच स्थित कर्व संख्या 03 का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक विद्यापतिधाम स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन, न्यू स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया। साथ ही महाप्रबंधक द्वारा सकुर्लेटिंग एरिया में वृक्षारोपण भी किया गया।
महाप्रबंधक ने विद्यापतिधाम और मोहीउद्दीन नगर के बीच किमी 211/4-5 पर स्थित लघु पुल संख्या-05, किमी 211/7-8 पर स्थित समपार संख्या 11, मोहीउद्दीन नगर और नंदनी लगुनिया स्टेशनों के मध्य किमी 218 पर स्थित बृहत पुल संख्या 7/ए का गहन निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने वृहत पुल संख्या 7/ए पर कार्यरत गैंग संख्या 04 के सदस्यों से संरक्षा से जुड़े मानकों के अनुपालन आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के अगले पड़ाव में महाप्रबंधक निरीक्षण टीम के साथ हाजीपुर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने हाजीपुर स्टेशन पर सीसीटीवी से निगरानी हेतु आरपीएफ पोस्ट में कंट्रोल रूम का शुभारंभ, हाजीपुर स्टेशन के सौंदर्यीकृत किए जा रहे वाह्य भाग तथा सर्कुलेटिंग एरिया एवं विद्युत कर्षण उप केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राकेश तिवारी, प्रधान मुख्य इंजीनियर केडी रल्ह, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके शर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, प्रधान वित्त सलाहकार ध्रूव सिंह, प्रधान मुख्य समाग्री प्रबंधक एन.पी. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्यामल दास, मुख्य कारखाना इंजीनियर एके मिश्रा, महाप्रबंधक के सचिव अमन राज सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed