पालीगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पालीगंज। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मौरी मिडिल स्कूल के प्रांगण में भाजपा की ओर से कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भाजपा के पालीगंज मंडल अध्यक्ष नरायण कुमार के नेतृत्व में हुई। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवेंद्रधारी सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि वर्ष 1952 से 1980 तक जनसंघ के नाम से पार्टी को जाना जाता था। छह अप्रैल 1980 से अब तक के सफर में कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है।
मौके पर भाजपा के जिला संयोजक जीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष पटना ग्रामीण संजीव पांडे, चुनाव आयोग सेल नीरज कुमार, प्रशिक्षक पटना जिला ग्रामीण किसान मोर्चा महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, पालीगंज युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण कुमार, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष रवि कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुदर्शन पासवान, महिला मोर्चा कार्यकारिणी समिति रेनू देवी, मधुसूदन कुमार, संजीत कुमार, रमन कुमार, कासिम खान, बबीता देवी, सोनी कुमारी व पालीगंज पूर्वी मंडल आईटी सेल पंकज कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed