पत्नी ऐश्वर्या के मायके जाने के बाद तेजप्रताप ने कटवाए बाल

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। अब वे अपने नए लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने बहन के बच्चे के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे काफी लंबे समय के बाद लंबे बाल कटाए स्मार्ट लुक में नजर आ रहे हैं।
बता दें तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का मुकदमा लड़ रहे हैं। इस मामले में बीते दिनों नया मोड़ तब आया था, जब ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया था। तब से ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के आवास पर रह रही हैं। तलाक के मुकदमे के बाद से तेज प्रताप यादव अपनी मां के सरकारी आवास से अलग रह रहे थे। तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने बीते दिनों मीडिया में तेजप्राप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके दामाद तेजप्रताप ने कसम खायी है कि जब तक उनकी पत्नी ऐश्वर्या उनके घर में रहेंगी तब तक वो अपना बाल नहीं कटाएंगे। हालांकि तेज प्रताप ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन ऐश्वर्या के मायके जाने के बाद बाल कटवाने के कारण इस चर्चा को बल मिला है।

You may have missed