पटना से गया जा रही बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, मची चीख पुकार

फुलवारी शरीफ। गुरुवार को दोपहर बाद पटना-गया रोड पर गौरीचक थाना और धनरुआ थाना के बीच बेलदारीचक के आगे मुसनापर के पास देवकुली इलाके पटना से गया जा रही प्रभंजन ट्रेवल्स की बस पलट गई है। जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा करीब तीन बजे सड़क निर्माण कार्य चालू होने के चलते हुआ है। सड़क निर्माण कार्य के पास से गुजरने के दौरान बस से चालक का नियंत्रण खो गया और बस सड़क किनारे पलट गई। हालांकि बस की रफ्तार काफी धीमी होने से किसी यात्री की मौत नहीं हुई बल्कि एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई है। बस पलटते ही यात्रियो में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना को देख आसपास के लोग दौड़े और बस का खिड़की व शीशा तोड़ लोगों को बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना-गया हाईवे का निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही से बराबर वाहन दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं लेकिन निर्माण कार्य में न तो तेजी लाई जा रही है और न ही बड़े अधिकारी इस ओर ध्यान दे पा रहे हैं। आये दिन इस मार्ग पर बनाये गए कई डायवर्सन के पास छोटे-बड़े वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पटना से गया जा रही यात्रियों से भरी बस प्रभंजन का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। बस के पलटने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन वाले, लाईन होटल वाले और खेतों में काम करने किसान मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए बस की खिड़की शीशे तोड़ कर घायल यात्रियो को निकाला और अस्प्ताल ले जाने का प्रबंध किया गया। स्थानीय लोगों ने अगर ततपरता नहीं दिखाई होती तो कितने जाने जा सकती थी।

About Post Author

You may have missed