पटना सिटी में राजा घाट से अज्ञात लाश बरामद, फैली सनसनी
पटना सिटी। पटना सिटी में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मंगलवार सुबह-सुबह टहलने गए लोगों को लाश पर नजर पड़ी। वह पेट के बल पड़ा हुआ था। मुंह से झाग निकल रहा था। शरीर पर पीले रंग की फुल शर्ट और नीले रंग का गमछा था। लाश लावारिस हालत आलमगंज थाना क्षेत्र राजा घाट से बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लाश देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है। अपराधियों ने वारदात को कहीं और अंजाम दिया और शव को यहां लाकर फेंक दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार, शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


