September 18, 2025

पटना में बहू से छेड़खानी का विरोध करने पर की गई युवक की हत्या, चार आरोपित बंदी

मसौढी। पटना जिला के भगवानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते बुधवार की रात अपनी बहू के साथ की गई छेड़खानी का विरोध करने पर 38 वर्षीय युवक की लोहे की पती से मार हत्या कर दी गई थी। इधर पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन आरोपितों में से चार को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें बाद में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि बीते बुधवार की रात भगवानगंज थाना के एक गांव में 38 वर्षीय युवक की हत्या लोहे की पती से मारकर कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई ने अपने पट्टीदार विकास कुमार, रहीश कुमार, रवि उर्फ जितेंद्र कुमार, जितू कुमार, संगीता कुमारी व विकास के बहनोई सह रानी तालाब थाना के पतुला ग्रामवासी रजनीकांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते बुधवार की रात जब मृतक की बहू शौच के लिए घर से बाहर गई थी तो विकास ने उसके साथ छेडखानी की थी। बाद में घर आकर मृतक की बहू ने इसकी जानकारी अपने स्वजनों को दी। आरोप है कि जब मृतक व उसके स्वजन इसकी शिकायत करने आरोपित के घर गए तो उनके बीच विवाद बढ़ गया और इसी दौरान आरोपितों ने मृतक को लोहे की पती से मार उसकी हत्या कर दी। हालांकि बाद में उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया हालाकि घटना का मुख्य कारण बीते दो सालों से दोनों पक्षों के बीच जारी आपसी रंजिश है। उन्होंने बताया कि आरोपितों में से रहीश कुमार, रवि उर्फ जितेंद्र, जितू कुमार व रजनीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि फिलवक्त विकास कुमार व संगीता कुमारी फरार हैं ओर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed