लॉक डाउन के मद्देनजर रुद्राक्ष फाउंडेशन के द्वारा गरीबों के बीच किया गया भोजन वितरण

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान आम गरीबों को हो रही परेशानियों को देखते हुए राजधानी पटना में स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भोजन वितरण का क्रम जारी है।सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए संस्थाओं के द्वारा प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंद गरीबों के बीच पैकेट में बंद भोज्य सामग्रियों का वितरण हो रहा है।इसी क्रम में रुद्राक्ष फाउंडेशन के द्वारा रूपसपुर थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्रा स्टेशन से लेकर विजयनगर,वेद नगर,तिलक नगर आदि मोहल्लों में तथा आसपास बसे गरीबों की झोपड़ी में पैकेट बंद भोज्य सामग्रियों का वितरण किया गया।रुद्राक्ष फाउंडेशन के संस्थापक मृत्युंजय पांडे ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत सभी नियमों का अनुपालन करते हुए हमारी संस्था भूखे बेबस एवं लाचार लोगों तक पैकेट में बंद भोज्य सामग्रियों का वितरण कर रही है।आज इसी क्रम में हमारे द्वारा वेद नगर के पीछे बसे झोपड़पट्टी,पाटलिपुत्रा स्टेशन के आसपास के इलाकों में रहने वाले गरीब तबके के लोगों के बीच भोजन बांटने का कार्य किया गया है।वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों का ख्याल रखा गया है।संक्रमण के खतरों के मद्देनजर ग्लव्स तथा मास्क से सुसज्जित स्वयंसेवकों द्वारा क्रमानुसार सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए वितरण का कार्य संपन्न किया गया है।इस दौरान रुद्राक्ष फाउंडेशन के अन्य सदस्य धनंजय कुमार, रूद्र देव पांडे,आयुष कुमार,अनिल कुमार, जितेंद्र पांडे तथा बजरंगी भी मौजूद थे

About Post Author

You may have missed