एम्स पटना : 36 स्क्रीनिंग में 1 आशंकित, 7 मरीज डिस्चार्ज

फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में बुधवार को 36 मरीजों को कोरोनो फ्लू का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें एक संदिग्ध कोरोना मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं आरएमआरआई से आए 7 सैंपल रिपोर्ट निगेटिव निकले। निगेटिव सैम्पल वाले मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नोडल आफसर डॉ. नीरज अग्रवाल के हवाले से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुवार शाम तक एम्स पटना के आईसोलेशन वार्ड में 6 मरीजों का इलाज चल रहा है।

27 को होम क्वारंटाइन में रहने की दी गई सलाह
मसौढी। पीएचसी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने गुरूवार को विभिन्न गांवों में जाकर 27 लोगों की जांच की। इनमें शामिल दो लोग बीते दिनों दिल्ली से आए हुए हैं। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि फिलहाल किसी में भी कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया है। लेकिन बीते 18 मार्च के बाद दिल्ली से आए दो लोगें की जांच रिर्पोट आने के बाद ही उनके बिषय में कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सबों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई।

About Post Author

You may have missed