पटना में नाबालिग चोर गिरोह का पदार्फाश, 3 गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत खेतान मार्केट के पास से तीन नाबालिग चोरों को पीरबहोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चोर किसी शातिर गिरोह से संबंध रखने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किए गए 5 मोबाइल बरामद हुए हैं। खास बात तो यह है कि तीनों नाबालिग चोर झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला है और इन्हें चोरी करने के तरीकों की पूरी ट्रेनिंग दी गयी है। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए नाबालिग चोरों पर जूविनाइल कोर्ट के जरिए केस दर्ज किया गया है।

झांसा देकर ले भागा टेम्पो, प्राथमिकी दर्ज
मसौढी। थाना के सरवां गांव के बलिराम सिह के विक्षिप्त पुत्र शिशुपाल कुमार की टेम्पो अथमलगोला थाना के मीरपुर निवासी तारिणी सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार द्वारा झांसा देकर ले भागने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बलिराम सिंह ने सोमवार को मुन्ना सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बलिराम सिंह के मुताबिक उक्त टेम्पो उसके मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र शिशुपाल के नाम से पंजीकृत है। आरोप है कि बीते साल 15 दिसंबर को मुन्ना सिंह झांसा देकर स्थानीय डाकघर के पास सड़क से उसका टेम्पो लेकर भाग गया। उसने बताया कि उक्त टेम्पो ही उसके व उसके परिवार के भरण पोषण का एक मात्र साधन था। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed