बिहार के सिक्योरिटी गार्डों के पास कहां से आया 50 लाख रुपये, आईटी कर रही जांच

CENTRAL DESK : झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर तपस्विनी एक्सप्रेस में सवार दो यात्रियों के पास से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही दो व्यक्ति को पकड़ा गया है। दोनों आरोपित बिहार के भोजपुर जिला के रहने वाले कमलेश सिंह (52) और औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिंह (50) है। दोनों बलदेव साव एंड संस कंपनी, संबलपुर में सिक्योरिटी गार्ड हैं। वहीं पूरे मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है। जांच के लिए आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अतुल कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया है कि पैसे कंपनी के हैं और वे एडवांस टैक्स भरने के लिए इसे लेकर जा रहे थे। देर रात तक आयकर अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे थे। दोनों के लोहरदगा कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। इतनी बड़ी रकम की बरामदगी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि अगर पैसे कंपनी के हैं तो कंपनी ने बैंक ट्रांजेक्शन क्यों नहीं किया? इतनी बड़ी रकम लेकर दोनों कैसे घूम रहे थे? पैसे ओडिशा से लोहरदगा क्यों ले जाए जा रहे थे? हटिया आरपीएफ पोस्ट के ओसी अजय कुमार सिंह और हटिया जीआरपी के एससी बासन ने बताया कि दोनों संबलपुर (ओडिशा) से रांची आ रहे थे और यहां से लोहरदगा जाने की तैयारी में थे। इसी बीच आरपीएफ ने उन्हें स्टेशन से बाहर जाने के क्रम में पकड़ा। मामला दर्ज कर लिया गया है।
नीरज कुमार, सीपीआरओ, रांची ने बताया कि ‘स्पेशल अभियान के दौरान 50 लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं। दोनों ही व्यक्ति तपस्वनी एक्सप्रेस आए थे, जिन्हें स्टेशन से निकलने के दौरान पकड़ा गया। फिलहाल मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है। कार्रवाई के लिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम बधाई की पात्र है।’

About Post Author

You may have missed