पटना में तेज रफ्तार का कहर : कंकड़बाग में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने मासूम को रौंदा, बवाल
पटना। राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे के करीब कंकड़बाग के लोहियानगर में नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी ने एक तीन साल के बच्चे को कुचल डाला, जिससे घर के इकलौते चिराग की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतर सड़क जाम कर आगजनी किया, जिससे लगभग दो घंटे तक आवागमन अवरूद रहा। इधर इकलौते बेटे रोहित उर्फ देवा की मौत पर मां सुषमा की चीत्कार से माहौल गमगीन है। इस बीच मौके पर पहुंंची पुलिस-प्रशासन ने बीच का रास्ता निकालते हुए महज 20 हजार रुपए के साथ आश्वासन देकर मामला शांत कराया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग स्थित जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल से आगे जहां से दाएं कंकड़बाग थाना और बाएं मलाही पकड़ी वाली मुख्य सड़क जाती है, वहां झोपड़ियों में दर्जनों परिवार रहते हैं। इन झोपड़ियों में रहने वाले करीब 500 लोगों का नहाना-धोना सब कुछ खुले में ही होता है। इस बीच खुले में शौच के बाद राकेश पासवान के 3 साल का बेटा देवा नहाने के लिए जा रहा था कि इसी दौरान तेज गति से जा रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। हालांकि, इससे पहले कूड़ा गाड़ी का ड्राइवर वाहन को मौके पर छोड़कर भाग चुका था। वहीं देवा की मौत के बाद आक्रोशित सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और जमकर बवाल काटा। नगर निगम के डंपर पर चढ़कर लोगों ने प्रदर्शन किया। इधर, हादसे की खबर पाकर मौके पर दल-बल के साथ पुलिस पहुंची। इसके बाद भी लोग नहीं रुके। सड़क पर जगह-जगह टायर जलाकर लोगों ने पुलिस और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस मामले को शांत कराने लगी। मृतक के परिवार को 20 हजार मुआवजे की राशि के आश्वासन मिलने के बाद हंगामा शांत हुआ और आवागमन सुचारू हो सका।

