पटना में कोविड-19 के स्वास्थ्य कर्मियों को परिवहन सेवाएं उपलब्ध करायेगी ऊबर

पटना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोविड-19 मरीजों के इलाज में जुटे भारत के फ्रंटलाईन स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को सुरक्षित, भरोसेमंद एवं प्रभावी परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ऊबर इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की है। शुरूआत में ऊबर पटना के साथ नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज में 150 कारें नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने हाल ही में इस प्रयोजन के लिए ऊबरमेडिक सर्विस को लांच किया था। एनएचए को दी जाने वाली सभी ऊबरमेडिक कारों में फर्श से लेकर छत तक प्लास्टिक की शीट होगी, जो यात्री और ड्राइवर सीट के बीच सुरक्षात्मक बैरियर का काम करेगी। यह पायलट योजना प्रधानमंत्री द्वारा पेश किए गए सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका पालन ऊबरमेडिक कार में किया जा रहा है। उक्त बातें डॉ. इंदु भूषण, सीईओ, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा।

About Post Author

You may have missed