बाहरी लोगों की जांच में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर बिहार सरकार कार्रवाई करे : ललन

पटना। बिहार में विदेशों से और दूसरे राज्यों से बिहार आए लोगों की जांच में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सरकार शीघ्र कार्रवाई करे। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि यदि विदेशों से आए लोगों का एयरपोर्ट पर सैंपल लेने के बाद राजधानी में ही आइसोलेट कर दिया जाता तो यह यह नौबत नहीं आती और बिहार में पॉजिटिव केस के मामलों में संभवत: बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए डॉक्टरों की टीम 3 मार्च से तैनात थी पर 15 मार्च तक केवल 27 लोगों की ही स्कैनिंग की जा सकी। श्री ललन ने कहा कि कोरोना ने जब देश में तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया तब बिहार सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की नींद खुली और 15 मार्च को प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट से लेकर एयरलाइंस अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला लिया कि 16 मार्च से जो भी लोग विदेश से पटना आएंगे उन सबों की स्कैनिंग की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें क्वारंटाइन पर रहने को कहा जाएगा। इसी वजह से 16 मार्च से लॉकडाउन लागू होने तक यानी 24 मार्च की रात 12 बजे तक करीब 1100 लोगों की स्कैनिंग हुई, लेकिन किसी का सैंपल नहीं लिया गया। ललन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई करें।

About Post Author

You may have missed