पटना में अब तक मिले 33 मरीज, नए इलाकों में पांव पसार रहा कोरोना

पटना। कोरोना संक्रमण राजधानी पटना के नए इलाकों में पांव पसार रहा है। जिससे स्थिति गंभीर होती दिख रही है। इस बीच हॉट-स्पॉट बने खाजपुरा सहित सभी इलाकों को सील कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अभी तक राजधानी में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से पांच कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रशासन ने खाजपुरा सहित संक्रमण वाले सभी हॉट स्पॉट इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया है। आशियाना मोड़ से लेकर जगदेव पथ, डाकबंगला चौराहा और पटेल नगर के रोड नंबर पांच को सील कर दिया गया है। वहां सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी है। पुलिस की सख्ती भी बढ़ गई है।
इस बीच रविवार को पीएमसीएच में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हंगामा खड़ा होने की सूचना है। उसके नवजात बच्चे का भी सैंपल लिया गया है। साथ ही बीती रात मिले बेउर के कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए पांच डॉक्टर व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के भी सैंपल जांच के लिए गए हैं।
बता दें पटना में कोरोना संक्रमण के हॉट-स्पॉट इलाकों में लगातार नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं संक्रमण नए इलाकों में भी फैलता दिख रहा है। शनिवार को राजधानी के बेउर इलाके के तीन मरीज कोरोना संक्रमण के शिकार मिले। वहीं देर रात मिले खाजपुरा के चार नए संक्रमितों में एक सब्जी बिक्रेता है। सब्जी विक्रेता के सामाजिक संपर्क को देखते हुए उसके ग्राहकों की भी खोज की जा रही है। खाजपुरा के संक्रमितों की संख्या 20 हो चुकी है। वहीं पटना में एटीएम में कैश लोड करने वाली एजेंसी सीएमएस के जगदेव पथ निवासी एक मैनेजर से भी संक्रमण की चेन बनी है। इस चेन में रोगियों की संख्या 21 हो गई है। उधर, पटना के हृदयस्थली डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक के मैनेजर को भी संक्रमित पाया गया है। इसके बाद डाकबंगला स्थित बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी, कॉरपोरेशन व आइडीबीआइ बैंकों के 60 से अधिक कर्मचारियों ने शनिवार को कोरोना जांच के लिए नमूने दिए। इनमें से सर्वाधिक 41 नमूने बैंक आॅफ बड़ौदा से लिए गए। इन सभी के एटीएम में सीएमएस एजेंसी ही पैसे डालती थी।
